RAILWAY मैं RPF कांस्टेबल और SI की 4660 वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक,

 RRB RPF Bharti 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RRB RPF Vacancy) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई है. इस भर्ती के लिए आवेदन आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में कांस्टेबल की 4208 और सब इंस्पेक्टर की 452 वैकेंसी है. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – rrbapply.gov.in पर विजिट किया जा सकता है.








RRB RPF Bharti 2024 : शैक्षणिक योग्यता


आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. जबकि SI पद पर भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.


RRB RPF Bharti 2024 : उम्र सीमा


आरपीएफ में कांस्टेबल पद के लिए उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में इस प्रकार छूट मिलेगी-

एससी/एसटी-5 सालओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर)-3


RRB RPF Bharti 2024 : सैलरी


आआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर (SI) की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है. जबकि कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है.


RRB RPF Bharti 2024 : आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई भर्ती के आवेदन की वेबसाइट्स 



RRB वेबसाइट एड्रेस RRB वेबसाइट एड्रेस

अहमदाबाद www.rrbahmedabad.gov.in

 कोलकाता www.rrbkolkata.gov.in

अजमेर www.rrbajmer.gov.in

मालदा www.rrbmalda.gov.in

बेंगलुरु https://www.rrbbnc.gov.in/

 मुंबई www.rrbmumbai.gov.in

भोपाल https://rrbbhopal.gov.in/

 मुजफ्फरपुर www.rrbmuzaffarpur.gov.in

भुवनेश्वर www.rrbbbs.gov.in

पटना www.rrbpatna.gov.in

बिलासपुर www.rrbbilaspur.gov.in

 प्रयागराज www.rrbald.gov.in

चंडीगढ़ www.rrbcdg.gov.in

रांची www.rrbranchi.gov.in

चेन्नई www.rrbchennai.gov.in 

सिकंदराबाद www.rrbsecunderabad.gov.in

गोरखपुर www.rrbgkp.gov.in

सिलीगुड़ी www.rrbsiliguri.gov.in

गुवाहाटी www.rrbguwahati.gov.in

तिरुवनंतपुरम www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

जम्मू-श्रीनगर www.rrbjammu.nic.in


Comments